Farmer law : Farmer Protest के 20 दिन पूरे, PM Modi ने किसानों को दिया ये भरोसा | वनइंडिया हिंदी

2020-12-15 426

It has been 20 days since the farmers protested against the new agricultural laws. But the problem has not been solved yet. If the farmers are adamant on repealing these laws then the government is ready to amend them. Farmers of Punjab and Haryana have been lying on the border of Delhi's Singhu, Tikri and Ghazipur for the past 3 weeks. Thousands of farmers are gathered here. Prime Minister Narendra Modi during his Gujarat tour on Tuesday once again spoke on the issue of agricultural laws. In Kutch, PM Modi said in his address that opposition parties are trying to mislead farmers. And big news of the day.

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आंदोलन पर 20 दिन हो चुके हैं. मगर समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. किसान इन कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार उनमें संसोधन करने को तैयार है. पंजाब और हरियाणा के किसान बीते करीब 3 हफ्तों से दिल्ली के सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. यहां हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर बात की है. कच्छ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires